Latest Posts

5 अक्टूबर को PM मोदी की रैली के लिए भाजपा तैयार, शिमला से 4 हजार 500 कार्यकर्ताओं को रैली में ले जाने का लक्ष्य- मेहता

    5 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में बने एम्स का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं. बिलासपुर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक विशाल जनसभा का भी कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. जिला शिमला से 4 हजार 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को बिलासपुर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. शिमला भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर उत्साहित हैं. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से मिलने जा रहे एम्स के बड़े तोहफे को लेकर जनता खुश हैं.

जिला शिमला भाजपा अध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि प्रदेश की जनता ने यह कभी नहीं सोचा था कि हिमाचल प्रदेश की धरती पर भी एक जैसा बड़ा स्वास्थ्य संस्थान खोला जा सकता है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के प्रयास से हिमाचल प्रदेश की जनता को यह बड़ी सौगात मिली है. उन्होंने कहा कि एम्स खुलने के बाद और देश की जनता को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अब प्रदेश में ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी. रवि मेहता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुल्लू जाने का भी कार्यक्रम है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान रघुनाथ के दर पर शीश नवाएंगे.