Latest Posts

CM congratulates Muskan Jindal for qualifying Civil Services Exam

मुख्यमंत्री ने 22 वर्षीय मुस्कान जिंदल को आईएएस अधिकारी बनने पर बधाई दी

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी की मुस्कान जिंदल ने लोक सेवा संघ आयोग की सिवि‍ल सेवा परीक्षा उत्तीकर्ण कर पूरे देश में 87वां रैंक हासिल किया है। 22 वर्षीय मुस्कास्न ने पहले प्रयास में ही आइएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मुस्कान जिंदल के आइएएस बनने से पूरे बद्दी क्षेत्र सहित हिमाचल में खुशी का माहौल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्कान जिंदल की यह उपलब्धि प्रदेश के लिए गौरव की बात है और उनकी इस सफलता से प्रदेश के अन्य युवा भी प्रोत्साहित होंगे।