Latest Posts

Hpu में कल मनाया जाएगा वर्ड टूरिज्म डे, यूनिवर्सिटी के टूरिज्म के छात्रों ने निकाली हैरिटेज वॉक रैली

Hpu में कल मनाया जाएगा वर्ड टूरिज्म डे, यूनिवर्सिटी के टूरिज्म के छात्रों ने निकाली हैरिटेज वॉक रैली.

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के टूरिज्म डिपार्टमेंट के छात्रों द्वारा वर्ड टूरिज्म डे के एक दिन पहले हैरिटेज वॉक का आयोजन किया। राजधानी में पर्यटन को बढावा देने के लिए यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस का समापन 27 सितंबर को वर्ड टूरिज्म डे पर एचपीयू में होगा। 21 सितंबर से शुरू हुए इस टूरिज्म साप्ताहिक कैम्प में स्कूली बच्चों के अलग-अलग कंपटीशन करवाए गए जिसमें पेंटिंग कॉम्पिटिशन, डेकलेमैशन और कलीनलिनेस ड्राइव कराई गई।

शिमला के स्कूलों के 200 बच्चों ने इस कॉम्पिटिशन में भाग लिया। जिसके परिणाम 27 सितम्बर को HPU में घोषित किए जाने हैं और इस कॉम्पिटिशन में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे स्टुडेंट्स को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के टूरिज्म डिपार्टमेंट के PHD स्कॉलर सुयश पवार का कहना है कि इस दौरान पूरे देश में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं ताकि लोगों में ज़्यादा से ज़्यादा जागरुकता टूरिज्म के क्षेत्र में आ सकें। कहा कि आज की हैरिटेज वॉक रिज मैदान से एडवांस स्टडी तक की जाएगी इसमें जो भी ऐतिहासिक इमारतें हैं उसका भ्रमण किया जाएगा कहा कि इस हेरीटेज वॉक में छात्रों द्वारा ऐतिहासिक बिल्डिगों का भ्रमण किया जाएगा। HPU के टूरिज्म डिपार्टमेंट के 250 छात्रों द्वारा यह रैली निकाली जा रही है जिसमें छात्रों के साथ-साथ स्थानीय लोग और सैलानी भी जुड़ रहें हैं। कहा कि बाहरी राज्य से आए लोगों को शिमला की एतिहासिक इमारतों की जनकारी दी जाएगी ताकि शिमला के गौरवमई इतिहास के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोग जान सकें।