HPU में SFI का धरना-प्रदर्शन, UG-PG के परिणामों को जल्द घोषित करने की मांग
शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से यूजी-पीजी परीक्षाओं परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी को लेकर एसएफआई मुखर नजर आ रही है. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पिंक पेटल चौक पर एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एसएफआई के कार्यकर्ता यूजी और पीजी की परीक्षा परिणाम को जल्द से जल्द घोषित करने की मांग कर रहे हैं.
इस दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एसएफआई के जॉइंट सेक्रेटरी सुरजीत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा परिणामों को घोषित करने में देरी की जा रही है. इस वजह से पीजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा परिणाम घोषित न होने की वजह से विद्यार्थियों को मानसिक प्रताड़ना से भी गुजरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने यूजीसी 7th पे-स्केल न मिलने के खिलाफ शिक्षा बंद करने का फैसला लिया है. इस वजह से अब पेपर चेक होने में और ज्यादा देरी होगी इसका खामियाजा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तमाम कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भुगतना होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द यूजी और पीजी परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जाए. यदि समय रहते यह परिणाम घोषित नहीं किया जाता है, तो ऐसे भाई आने वाले समय में आंदोलन को बड़ा रूप देगी.
लोकेशन- शिमला
Byte- सुरजीत, सह सचिव, SFI