Latest Posts

Hrtc परिचालकों ने किया क्रमिक अनशन का ऐलान 22 जुलाई से उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

Hrtc परिचालकों ने किया क्रमिक अनशन का ऐलान 22 जुलाई से उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

 

वार्ता के लिए ना बुलाने पर hrtc परिचालक मुखर हो गए है और 13 जुलाई से क्रमिक अनशन शुरू करने का ऐलान कर दिया है मंगलवार को शिमला में एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन द्वारा गेट मीटिंग की गई और ओल्ड बस स्टैंड में रैली निकाली गई साथ ही  22 जुलाई तक क्रमिक अनशन पर जाने का फैसला लिया गया साथ ही इस दौरान यदि सरकार  वार्ता के लिए नहीं बुलाती तो 22 जुलाई के बाद प्रदेश में उग्र आंदोलन शुरू करने को लेकर बैठक में फैसला लिया जाएगा। कंडक्टर यूनियन ने सरकार को 12 जुलाई तक का समय वार्ता करने का  सरकार को दिया है सरकार की ओर से यूनियन के साथ कोई भी वार्ता नहीं की गई

 

यूनियन के प्रांतीय प्रधान किशन चंद ने कहा कि छठे वेतन आयोग की अधिसूचना जारी होने से परिचालकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है अधिसूचना होने से पहले उन्हें 2400 रुपये ग्रेड पे मिलता था जो अब घटकर 1900 रुपये हो गया है इसके अलावा वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग की जा रही है उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार को 12 तारीख तक का समय दिया था सरकार की ओर से वार्ता को लेकर कोई भी पहल नहीं की जा रही है इसके चलते आज दोबारा से गेट मीटिंग की गई और 13 जुलाई से चारों मंडलों पर क्रमिक अनशन शुरू करने का फैसला किया गया है साथ ही हर रोज गेट मीटिंग भी आयोजित की जाएगी और यदि  22 जुलाई तक के सरकार वार्ता के लिए नहीं बुलाती है तो उसके बाद आगे के आंदोलन की रूपरेखा भी बैठक में तैयार की जाएगी।