Latest Posts

मंडी जिला में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म , पड़ोस के ही दो नाबालिग बच्चो पर आरोप

मंडी ! मंडी  जिला में एक तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप पड़ोस  नाबालिग   बच्चों पर लगा है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस  थाना सदर में आईपीसी की धारा 376 डी व पॉक्सो एक्ट की धारा चार के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता के अनुसार 27 जुलाई को उनकी तीन वर्षीय बच्ची पड़ोस में ही खेलने गई थी। जब वह घर लौटी तो उसने प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की बात मां को बताई और घटना के बारे में बताया।जिस पर बच्ची की मां ने सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में आरोपी नाबालिग होने के चलते कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एएसपी मंडी पुनीत रघु ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल की प्रक्रिया जारी है। इस केस में बच्ची के मेडिकल के बाद स्थिति साफ होगी। फिलहाल पुलिस  मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a Reply