Latest Posts

PM मोदी का हिमाचल दौरा कल, CM जयराम ठाकुर ने प्रदेश भर के लोगों से की कार्यक्रम में भाग लेने की अपील

PM मोदी का हिमाचल दौरा कल, CM जयराम ठाकुर ने प्रदेश भर के लोगों से की कार्यक्रम में भाग लेने की अपील

शिमला: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री 13 अक्टूबर को पहले सुबह 8 बजे जिला ऊना में बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास करेंगे. 1 हजार 923 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनकर तैयार होने वाले बल्क ड्रग पार्क से प्रदेश के करीब 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा और पार्क तैयार होने के बाद प्रदेश में 50 हजार करोड़ के भारी निवेश अनुमान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के साथ IIIT का भी उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबा जिला में दो हाइड्रल प्रोजेक्ट के शिलान्यास के साथ PM ग्राम सड़क योजना के फेज-3 की भूमि पूजन के साथ शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री चंबा के ऐतिहासिक चौगान में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश भर के लोगों से रैली में जुटने की अपील की है.